हिसार :करोड़ों की धोखाधड़ी में आरोपी पकड़ने पर एसपी ने किया सम्मानित
एसपी ने प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर किया जांच अधिकारी को सम्मानित हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी के दो मामलों में आरोपी को गिरफ्तार करने वाले जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजबीर को प्र
अपने प्रमाण पत्र के साथ उप निरीक्षक राजबीर।


एसपी ने प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर किया जांच अधिकारी को सम्मानित

हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने 2.5 करोड़ की

धोखाधड़ी के दो मामलों में आरोपी को गिरफ्तार करने वाले जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजबीर

को प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा

की गई कार्रवाई में धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासभंग (गबन) के दो मामलों में संलिप्त

आरोपी फतेहाबाद के सुनील कुमार उर्फ मनीष सोनी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने विभिन्न

लोगों से लगभग 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी।

इस संबंध में मंडी आदमपुर निवासी सुशीला पत्नी स्व. विजय कुमार ने आदमपुर थाना

में दी शिकायत में बताया कि उसके पति के निधन के बाद उनकी ज्वैलरी की दुकान न्यू शांति

ज्वैलर्स की जिम्मेदारी रिश्तेदार सुनील उर्फ मनीष को सौंपी गई थी। आरोपी ने विश्वास

का दुरुपयोग करते हुए करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना-चांदी और नकदी हड़प ली। इसी

प्रकार दूसरे मामले में शिकायतकर्ता तेलूराम पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी आदमपुर ने

आरोप लगाया कि सुनील उर्फ मनीष व अंकित सोनी ने न्यू शांति ज्वैलर्स और श्री अर्जुन

ज्वैलर्स नामक फर्मों के माध्यम से उनसे 16.70 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की और लंबे

समय तक झूठे आश्वासन देकर रकम हड़प ली। पुलिस ने दोनो मामलों में शिकायत के आधार पर

थाना आदमपुर में केस दर्ज किया गया।

लगातार मेहनत, तकनीकी साक्ष्यों और गहन छानबीन के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा

के उप-निरीक्षक राजबीर ने अथक प्रयास करते हुए आरोपी सुनील उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया।

इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार काे जांच अधिकारी

उप-निरीक्षक राजबीर को प्रशंसा-पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक

शशांक कुमार सावन ने कहा कि ऐसे सराहनीय कार्य न केवल समाज में पुलिस की साख बढ़ाते

हैं बल्कि पूरे बल के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। हिसार पुलिस का प्रत्येक जवान

और अधिकारी जनता की सुरक्षा और न्याय की रक्षा के लिए समर्पित है। हर कठिनाई के बावजूद

यदि हम निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे, तो कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर