Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 3 सितंबर (हि.स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने तीन सितंबर को बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर संस्था के प्राचार्य डा विनोद कुमार पाठक को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में महाविद्यालय के छात्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, पानी टंकियों की नियमित सफाई करने और बंद पड़े वाटर कूलरों के मरम्मत की मांग की।
अभाविप के नगर मंत्री हितेश धृतलहरे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बीसीएस पीजी कालेज में व्याप्त समस्याओं के लेकर प्राचार्य से मुलाकात कर तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इन्होंने बताया कि अभाविप पिछले 77 वर्षों से छात्रहित एवं राष्ट्रहित में कार्यरत है। महाविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है। यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अनिवार्य है।वर्तमान में महाविद्यालय परिसर में लगाए गए वाटर कूलर एवं पानी की टंकियों की समय - समय पर सफाई एवं उचित रखरखाव नहीं होने से विद्यार्थियों को शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना है। हमारी मांग है कि महाविद्यालय परिसर के सभी वाटर कूलरों एवं पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाएं। पेयजल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की समय - समय पर जांच की जाएं। खराब और बंद पड़े वाटर कूलरों की तत्काल मरम्मत करवाया जाएं। नहीं तो नए कूलरों की व्यवस्था की जाएं। इस दिशा में तत्काल आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के हित में आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान प्रांत संयोजक रोहन सिन्हा, जिला संयोजक गजेंद्र जांगड़े, विभाग छात्रा प्रमुख वैशाली प्रजापति, तारेंद्र, दुर्गेश, प्रमोद भारती, आर्यन राव सहित अभाविप के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा