Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 03 सितंबर
(हि.स.)। आशीघर चौकी पुलिस ने चोरी के टोटो के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम की आशु दत्ता और इंद्र दास है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 21 अगस्त को नरेश मोड़ इलाके से एक टोटो चोरी हो गया था। इसके बाद 26 अगस्त को टोटो मालिक ने आशीघर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और 31 अगस्त को घोघोमाली बाजार संलग्न इलाके से इंद्र दास को गिरफ्तार किया। रिमांड पर पूछताछ के बाद आरोपित के निशानदेही पर दूसरे आरोपित आशु दत्ता को कानकटा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में दोनों से पूछताछ के बाद बीती देर रात ईस्टर्न बाईपास इलाके से टोटो को बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने टोटो को टुकड़ों में बेचने की योजना बनाई थी। इस गिरोह का मुख्य सरगना जगन्नाथ अभी भी फरार है। आशीघर चौकी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार