हिसार : करंट से मारे गए तीन युवकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा,जेई निलंबित
बिजली मंत्री ने हिसार हादसे पर की कार्रवाई हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। राज्य के बिजली मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को यहां बरसात के दौरान हाईटेंशन लाइन टूटने से तीन लोगों की मौत मामले में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए
बिजली मंत्री अनिल विज


बिजली मंत्री ने हिसार हादसे पर की कार्रवाई

हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। राज्य के बिजली मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को यहां

बरसात के दौरान हाईटेंशन लाइन टूटने से तीन लोगों की मौत मामले में मृतकों के आश्रितों

को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए लापरवाही के आरोपों

पर कार्रवाई करते हुए संबंधित जेई को निलंबित करने के ​भी निर्देश दिए हैं।

मंत्री अनिल विज ने बुधवार को बताया कि मामले में एक जेई को निलंबित कर दिया

गया है और अन्य की भी जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। विज ने कहा है कि इस दुर्घटना

में जान जाने वालों के परिवारों की उन्होंने उचित मुआवजा देने के आदेश जारी कर दिए

हैं। मामले के अनुसार मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी स्कूल के पास मंगलवार को

33 केवी सब-स्टेशन, सेक्टर 1 और 4, हिसार से निकलने वाले 11 केवी एमजी क्लब फीडर के

टूटे हुए कंडक्टर के कारण हादसा हुआ था। टूटे हुए कंडक्टर के संपर्क में आने के कारण

चाचा-भतीजा सहित तीन की मौत हो गई थी। ये सभी गोगामेड़ी जाकर लौट रहे थे कि ये हादसा

हो गया। मंत्री अनिल विज ने बताया कि निदेशक संचालन और निदेशक परियोजनाओं की एक समिति

जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। क्षेत्र

के जेई को निलंबित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर