Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बुधवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यमुना के आस पास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत शिविरों में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशकों का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
सत्या शर्मा ने कहा कि राहत शिविरों में अतिरिक्त डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (डीबीसी) कर्मचारियों की तैनाती की जाए ताकि मच्छरों के लार्वा की समय पर रोकथाम हो सके और डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
शर्मा ने यह भी निर्देश दिया कि मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिये डीबीसी कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की जाए। जो प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से जाकर समन्वित तरीके से कार्य करे।
साथ ही उन्होंने राहत शिविरों में रहने वाले नागरिकों के बीच क्लोरीन की बोतलें एवं ओआरएस पैकेट वितरित करने के भी निर्देश दिए।
शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली सरकार के साथ समन्वय कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव सहायता प्रदान की जाए और स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही स्वास्थ्य संदेशों वाले पोस्टर, स्टिकर और बैनर भी लगाए जाए।
उन्होंने कहा कि निगम का प्राथमिक लक्ष्य प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत शिविरों का नियमित निरीक्षण किया जाए और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी