मप्र के खंडवा से भोपाल जेल ब्रेक कांड में मारे गए अकील खिलजी का बेटा पिस्टल के साथ गिरफ्तार
- प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े होने की आशंका खंडवा, खंडवा, 03 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में दो स्थानों से अवांछनीय गतिविधियों और प्रतिबंधित संगठन सिमी की गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका में पुलिस ने भोपाल जेल ब्रेक कांड में मारे
कोतवाली पुलिस की गिरफ्तर में आरोपित जलील


- प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े होने की आशंका

खंडवा, खंडवा, 03 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में दो स्थानों से अवांछनीय गतिविधियों और प्रतिबंधित संगठन सिमी की गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका में पुलिस ने भोपाल जेल ब्रेक कांड में मारे गए अकील खिलजी के बेटे को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) से मिले इनपुट के आधार पर की गई है। पकड़े गए जलील पुत्र मोहम्मद खिलजी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस दौरान जलील के पास से एक देशी पिस्टल और मैग्जिन जब्त होने पर उसके विरूद्ध आम्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। जलिल खिलजी के पिता अकील खिलजी प्रतिबंधित संगठन सिमी का सक्रिय पदाधिकारी था। वर्ष 2011,2012 और 2015 में आरोपित के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा,विस्फोटक एक्ट और मारपीट के प्रकरण दर्ज है।

जानकारी के अनुसार, देश में सिमी का स्लीपर सेल फिर सक्रिय होने से देश भर की जांच ऐजेंसियां इस नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। खंडवा सिमी का पहले गढ़ रहने से आईबी, एनआईए और विभिन्न प्रदेशों की एटीएस की पैनी नजर खंडवा की गतिविधियों पर है। इसी सिलसिले में महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी खंडवा में सक्रिय है। सोमवार-मंगलवार को दो दिन रहकर महाराष्ट्र एटीएस ने खंडवा के चार युवकों को उठाया और पूछताछ की थी। एटीएस ने पूछताछ करके चली गई। चारों युवक शहर के गुलमोहर कॉलोनी और कहारवाड़ी क्षेत्र के थे। इस दौरान एटीएस ने जलील खिलजी के साथ जुनेद पुत्र खलील चौहान को भी उठाया था। जुनेद के पिता खलील ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की कि उन्हें बिना सूचना दिए पुलिस उनके बेटे को उठाकर ले गई है। उसे बाजार से बोलेरो वाहन में बैठाया और कहीं गुप्त जगह पर ले गए हैं। खलील ने कहा कि बेटे जुनेद के साथ कोई भी गंभीर घटना या दुर्घटना हो सकती है। उसे झूठे केस में भी फंसा सकते हैं।

जलील काे बुधवार दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस ने शहर के कुछ युवकों से पूछताछ की थी। इनपुट मिलने के आधार पर एटीएस खंडवा पहुंची थी। एटीएस ने जलील (34) पुत्र अकील खिलजी निवासी गुलमोहर कॉलोनी से पूछताछ की थी। एटीएस के जाने के बाद मंगलवार रात 11 बजे सूचना मिली कि सियाराम चौक स्थित मालगोदाम शेड में एक युवक बैठा है, जिसके पास पिस्टल हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह युवक जलील खिलजी निकला। तलाशी लेने पर एक पिस्टल, एक मैगजीन और 7 कारतूस मिले। आरोपित का अपराधिक रिकार्ड है। यूएपीए एक्ट में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपित के भाई और पिता के विरूद्ध भी महाराष्ट्र में गंभीर अपराध होने से वहां की एटीएस द्वारा भी पूछताछ की गई है।

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में त्योहारों के मद्देनजर बदमाशों, अपराधिक रिकार्ड और प्रतिबंधित वालों की जांच-पड़ताल की जा रही है। सिमी से जुड़े सदस्यों और सहयोगियों पर नजर रखी जा रही है। एटीएस से जलील व अन्य के संबंध में इनपुट मिला था। हिरासत में लेने पर एक पिस्टल व मैग्जिन मिली है। आरोपित को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है। इसके लिए कोतवाली थाना प्रभारी व टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। खंडवा में सिमी की पूर्व में गतिविधियों को देखते हुए जांच एजेंसियां अपने स्तर पर यहां सक्रिय रहती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर