Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 3 सितंबर (हि.स.)। विवादों के निपटान के लिए कम्युनिटी लाइजन ग्रुप (सीएलजी) ने मां और बेटे के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद को बुधवार को निपटारा करवाया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें शिकायतकर्ता कृष्णा ने बताया कि वो विधवा है और उसके पति सरकारी नौकरी पर थे। उसके दो लड़के हैं। बड़ा बेटा राजेश सरकारी नौकरी पर है और छोटा बेटा दिहाड़ी करता है। मेरा बड़ा बेटा अपने पिता की जगह नौकरी लगा हुआ है। उसके दो मकान हैं। जो कि मेरे पति द्वारा खरीदे गए हैं। जिनमें से 151 वर्गगज का प्लाट बड़े बेटे को दिया हुआ है और 131 वर्गगज में अपने छोटे बेटे के साथ रह रही है। अब मेरा बड़ा बेटा 131 वर्गगज में से भी आधा हिस्सा मांग रहा है। समय-समय पर हमारे से दुव्र्यवहार करता है।
दोनों पक्षों को बुलाकर सुना गया। दोनों ने एक दूसरे पर दोषारोपण किया। दोनों को समझाया गया और कानूनी पेचीदगियों के बारे परिवादी को समझाया गया। शिकायतकर्ता को भी मां होने के नाते दोनों बच्चों से समान व्यवहार करने के लिए समझाया गया। दोनों का समझौता हो गया है जिसके अनुसार जो हिस्सा उत्तर वादी को उसकी माता द्वारा दिया गया है। वह उसी हिस्से में रहेगा और परिवादी व उनका छोटा बेटा 131 वर्गगज वाले मकान में रहेंगें। दोनो पक्ष इस फैसले से संतुष्ट हुए और शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत पर कोई कार्यवाही ना करने की प्रार्थना भी की। इस प्रकार परिवाद का निपटारा हुआ। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर पीसी जैन, कोर्डिनेटर सुभाष पाहवा, बीएम पंवार, एसपीओ बबली व गृहरक्षी राजीव उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा