Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डीसी व निगम आयुक्त ने किया जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण
सांपला व महम में जलभराव से जन जीवन अस्त-व्यस्त
रोहतक, 3 सितंबर (हि.स.)। मौसम विभाग द्वारा भारी बरसात की चेतावनी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। साथ ही डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह किसी भी सूरत में मुख्यालय न छोड़े। महम ओर सांपला में सबसे अधिक जल भराव की स्थिति बनी हुई है। लगातार दो दिन से हो रही बरसात को देखते हुए डीसी सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में कॉलोनियो में जल भराव न हो। इसके लिए कर्मचारी दिन-रात रहे अलर्ट पर रहे ओर रोजाना जिला मुख्यालय पर अपनी रिपोर्ट भेजे, यहां तक की प्रशासन ने इस बारे में हेल्पलाइन नंबर तक जारी किया है। रोहतक में आस पास क्षेत्र में बुधवार सुबह से ही हल्की बारिश चल रही है, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो या तीन दिन के अंदर भारी बरसात हो सकती है। इसी को देखते हुए डीसी ने निर्देश जारी किए हैं और कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है, इसके अलावा डीसी ने निगम आयुक्त के साथ जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण भी किया और लोगों से भी इस बारे में बातचीत की।
डीसी ने कहा कि लोगों की मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। बुधवार दोपहर बाद शिक्षा विभाग ने भी पत्र जारी कर अगले आदेशों तक स्कूल बंद करने को कहा है। इस बारे में डीसी का कहना कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रबंध किए जा रहे हैं और लोगों से भी अपील की जाती है कि उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है और प्रशासन तमाम व्यवस्था करने में जुटा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल