Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मलबे में दबा घर का सारा सामान, मदद की अपीलहिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। हांसी उपमंडल के गांव ढाणा खुर्द में बरसात ने करीब पांच साल पहले बनाया गया एक गरीब मजदूर परिवार का आशियाना छीन लिया। क्षेत्र में लगातार तीन दिन से हो रही बरसात में मकान के पास जलभराव होने के चलते मंगलवार रात को उसका मकान अचानक से भरभरा कर गिर गया। और देखते ही देखते पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। लेकिन गनीमत रही कि मकान गिरने की आहट के चलते मकान के अंदर सो रहे सभी सदस्य चंद मिनट पहले घर से बाहर निकल आए थे जिसके चलते हादसे में किसी की जान नहीं गई।मकान मालिक सत्यवान ने बताया कि वह और उसकी पत्नी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करते हैं। उन्होंने बताया की करीब पांच साल पहले बड़ी मुश्किल से खेत की जमीन पर मकान का निर्माण किया था, लेकिन अब लगातार हो रही बरसात के चलते हुए जलभराव के कारण उसका मकान जमींदोज हो गया। परिवार के मुताबिक, घर में रखा जरूरी घरेलू सामान, बर्तन, बिस्तर व अनाज का अधिकांश हिस्सा मलबे में दबकर खराब हो गया। वहीं मकान के दूसरे हिस्से में भी दरारें आ गई हैं, जिससे उनका वहां पर रहना भी मुश्किल हो गया है।सत्यवान ने बताया कि रात को बरसात के दौरान परिवार ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। अगर परिवार के सदस्य कुछ मिनट और घर के अंदर रहते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि मकान गिर जाने के कारण अब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि मकान गिर जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने रात पड़ोसी के घर में शरण लेकर बिताई थी। प्रशासन से मांगी मददसत्यवान व उसके परिवार ने प्रशासन से तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है। सत्यवान का कहना है कि मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाना ही मुश्किल होता है, इसके अलावा दो बेटियां हैं जिनकी निकट भविष्य में शादी भी करनी है ऐसे में नया घर बनाने की हिम्मत नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से आवास योजना या आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है, ताकि वे दोबारा से अपने बच्चों के सिर पर छत बना सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर