कोरबा : सर्व मुस्लिम जमात ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कोरबा, 03 सितंबर (हि. स.)। सर्व मुस्लिम जमात के मो. न्याज नूर आरबी ने बुधवार काे मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी में तत्काल संशोधन की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जश्ने ई
कोरबा : सर्व मुस्लिम जमात कोरबा ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा


कोरबा, 03 सितंबर (हि. स.)। सर्व मुस्लिम जमात के मो. न्याज नूर आरबी ने बुधवार काे मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी में तत्काल संशोधन की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व 5 सितंबर को मनाया जाएगा, लेकिन प्रशासनिक त्रुटि के कारण यह छुट्टी 6 सितंबर को घोषित की गई है, जिससे मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है।

मो. न्याज नूर आरबी ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी प्रकार की त्रुटि हुई थी, जिसे सुधारते हुए छुट्टी की तारीख में संशोधन किया गया था। उन्होंने मांग की है कि इस वर्ष भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी की शासकीय छुट्टी 6 सितंबर के स्थान पर 5 सितंबर को घोषित की जाए।

ज्ञापन सौंपने के प्रतिनिधिमंडल में मो. अमीन मेमन, मो. इसराफिल खान, प्रो. सरफराज अली, मो. इरफ़ान मेमन, शेख मंसूर, प्रो. आसिफ अंजुम, मो. रूहुल अमीन खान समेत मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में सदस्य व आम जन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी