कलेक्टर की पहल पर दिव्यांगजनों के लिए सक्षम कैंटीन की शुरुआत
धमतरी, 3 सितंबर (हि.स.)।जिले में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से दो सितंबर को सक्षम कैंटीन की शुरुआत की गई है। यह पहल कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की प्रेरणा से संभव हो पाई है। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रारंभ हुई इ
सक्षम कैंटीन का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए अतिथि।


धमतरी, 3 सितंबर (हि.स.)।जिले में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से दो सितंबर को सक्षम कैंटीन की शुरुआत की गई है। यह पहल कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की प्रेरणा से संभव हो पाई है। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रारंभ हुई इस कैंटीन का संचालन दिव्यांग प्रेरणा जन कल्याण समिति के सदस्य करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा देवी साहू ने पूरे विधि-विधान के साथ दुकान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। रजत जयंती पर्व पर सभी दिव्यांगजनों ने नशा मुक्ति की शपथ भी ली और संकल्प लिया कि वे नशे से दूर रहकर समाज को भी इसके दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जागरूक करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा