बैंक ऑफ बड़ौदा भैंसमुंडी शाखा में सैचुरेशन एवं साइबर जागरूकता शिविर आयोजित
धमतरी , 3 सितंबर (हि.स.)। बैंक ऑफ बड़ौदा, भैंसमुंडी शाखा द्वारा बुधवार को “सैचुरेशन एवं साइबर जागरूकता” विषय पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। शिविर का मुख्य उद्दे
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य लोग।


धमतरी , 3 सितंबर (हि.स.)। बैंक ऑफ बड़ौदा, भैंसमुंडी शाखा द्वारा बुधवार को “सैचुरेशन एवं साइबर जागरूकता” विषय पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। शिविर का मुख्य उद्देश्य बैंक खातों के री-केवाईसी प्रक्रिया को गति देना, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन को प्रोत्साहित करना तथा नागरिकों को साइबर सुरक्षा और सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के महत्व से अवगत कराना रहा।

बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही नागरिकों को डिजिटल युग में सतर्कता, साइबर धोखाधड़ी से बचाव और सुरक्षित लेन-देन की पद्धतियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार मुख्य अतिथि और बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं ज़ोनल हेड दिवाकर प्रसाद सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक बनाम्बर बेहरा ने स्वागत भाषण से किया। उन्होंने कहा कि “जागरूकता ही रोकथाम की पहली और सबसे सशक्त कड़ी है।” इस अवसर पर जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत अतिथियों द्वारा साइबर जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर की गई। यह वैन जिले के विभिन्न इलाकों में नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव और सुरक्षित डिजिटल आदतों की जानकारी देगी। पुलिस अधीक्षक परिहार ने उपस्थित नागरिकों को साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई और सतर्क रहने की अपील की। वहीं, दिवाकर प्रसाद सिंह ने बैंकिंग प्रणाली की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से मजबूत पासवर्ड, व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता और धोखाधड़ी की तुरंत रिपोर्टिंग जैसी आदतें अपनाने का आग्रह किया।

शिविर के दौरान जागरूकता सत्र, संवादात्मक चर्चाएँ और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिन्हें लोगों ने अत्यंत उपयोगी और प्रभावशाली बताया। नागरिकों ने साइबर सुरक्षा का संदेश समाज में फैलाने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने न केवल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा दिया बल्कि डिजिटल युग में सतर्क नागरिक बनने की दिशा में भी ठोस पहल की।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा