छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा छात्रसभा ने राजभवन के सामने किया प्रदर्शन
लखनऊ,03 सितम्बर (हि.स.)। बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठचार्ज के विरोध में बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की। सपा कार्यकर्ताओं ने श्रीराम स्वरूप व
राजभवन के सामने प्रदर्शन करते सपा छात्रसभा के कार्यकर्ता


लखनऊ,03 सितम्बर (हि.स.)। बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठचार्ज के विरोध में बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की। सपा कार्यकर्ताओं ने श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय की अनियमितताओं की जांच की मांग की। राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे सपा छात्रसभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर धरनास्थल इको गार्डन भेज दिया।

वहीं इसके बाद कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय से बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया।

विदित हो कि श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में 1 सितम्बर को प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया था। पुलिस के लाठीचार्ज में अभाविप कार्यकर्ताओं और छात्रों को गंभीर चोटें आयी हैं। दो दर्जन से अधिक घायल छात्रों का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर में चल रहा है।

वहीं राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है। मंच के अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने छात्रों पर लाठीचार्ज की आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि 20 दिनाें से आन्दोलनरत छात्रों की समस्याओं के समाधान के बजाए पुलिस अपराधियों की तरह छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसा रही है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन