एसपीयू के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी आईईटीई-बी.वी. बलिगा मेमोरियल अवार्ड 2025 से सम्मानित
मंडी, 03 सितंबर (हि.स.)। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि उसके कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियर्स संस्थान आईईटीई द्वारा अत्यंत प्रतिष्ठित आईईटीई- बी.वी. बलिगा मेमोरियल अ
कुलपति प्रो. ललित अवस्थी।


मंडी, 03 सितंबर (हि.स.)। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि उसके कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियर्स संस्थान आईईटीई द्वारा अत्यंत प्रतिष्ठित आईईटीई- बी.वी. बलिगा मेमोरियल अवार्ड 2025 के लिए चुना गया है। प्रो. अवस्थी को यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मोबाइल वितरित प्रणालियों के सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट शोध योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह क्षेत्र आधुनिक संचार प्रौद्योगिकियों, क्लाउड कंप्यूटिंग और डिजिटल परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुरस्कार, जिसमें एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र,10,000 का नकद पुरस्कार और एक यात्रा अनुदान शामिल है, उन्हें 27-28 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले 68वें वार्षिक आईईटीई सम्मेलन के दौरान प्रदान किया जाएगा।

प्रो. अवस्थी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के पूर्व छात्र हैं, जिनका शिक्षा, अनुसंधान और प्रशासन में तीन दशकों से अधिक का विशिष्ट करियर है। प्रो. अवस्थी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य वास्तुकार हैं, जहां वे अगस्त 1988 में संस्थापक संकाय के रूप में शामिल हुए और एनआईटी हमीरपुर में पहली कंप्यूटिंग सुविधा स्थापित की।

प्रो. अवस्थी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रगतिनगर हिमाचल प्रदेश और एनआईटी उत्तराखंड के संस्थापक निदेशक भी हैं, जहां उनके निर्देशन में भारत सरकार द्वारा संस्थान के लिए 615 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे और कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के अत्याधुनिक क्षेत्रों में एम.टेक विद्वान। प्रोफ़ेसर अवस्थी के नाम सात राष्ट्रीय और एक अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट हैं। उनके शोध कार्य ने वितरित कंप्यूटिंग, वायरलेस संचार प्रणालियों और मोबाइल नेटवर्क के प्रदर्शन अनुकूलन में प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

एसपीयू के जनसंपर्क कार्यालय के डॉ. गौरव कपूर ने कहा कि आईईटीई-बी.वी. बलिगा मेमोरियल पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जो अनुसंधान और नवाचार में असाधारण योगदान देने वाले विद्वानों और वैज्ञानिकों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। एसपीयू परिवार ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रो. ललित कुमार अवस्थी को हार्दिक बधाई दी।

एसपीयू परिवार प्रो. ललित कुमार अवस्थी को इस उल्लेखनीय सम्मान के लिए हार्दिक बधाई देता है और उनकी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक यात्रा में और भी अनेक उपलब्धियां प्राप्त करने की कामना करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा