Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आने, डॉलर इंडेक्स के कमजोर पड़ने और स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की लिवाली का असर बुधवार को भारत के मुद्रा बाजार में साफ नजर आया। मुद्रा बाजार में बने सकारात्मक माहौल और मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने के कारण रुपया आज डॉलर की तुलना में मजबूत होकर बंद हुआ।
भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 10 पैसे उछल कर 88.07 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 88.17 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी। रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मामूली मजबूती के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त के साथ 88.15 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी।
आज का कारोबार शुरू होने के बाद कुछ देर के लिए रुपया फिसल कर 88.19 रुपये के स्तर तक भी आया, लेकिन इसके बाद स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की लिवाली शुरू हो जाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में गिरावट आने के कारण रुपये की चाल में तेजी आ गई। बाजार में बने सकारात्मक माहौल के कारण रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 87.98 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, दूसरे सत्र में एक बार फिर डॉलर की मांग में थोड़ी तेजी आने के कारण रुपये की चाल में दोबारा गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 10 पैसे की उछाल के साथ 88.07 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमत में आई गिरावट और डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से मुद्रा बाजार में आज रुपये को सपोर्ट मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज ब्रेंट क्रूड 1.91 प्रतिशत कमजोर होकर 67.82 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गया है। इसी तरह वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 2.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.13 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स भी आज 0.15 प्रतिशत कमजोर होकर 98.25 के स्तर पर पहुंच गया है। इन सभी कारकों ने आज मुद्रा बाजार में रुपये को सपोर्ट दिया, जिसके कारण आज रुपया यूपो के अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया।
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में भी मजबूत प्रदर्शन किया। हालांकि यूरो की तुलना में रुपया आज कमजोर हो गया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 5.63 पैसे की तेजी के साथ 118.07 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 7.27 पैसा फिसल कर 102.67 (अनंतिम) के स्तर तक पहुंच गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक