रेवाड़ी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता का छापा, 11 सौ किलो नकली पनीर जब्त
रेवाड़ी, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने मंगलवार रात को नकली पनीर और मावे के गोदाम पर छापामारी की। टीम ने गोदाम से 11 सौ किलोग्राम पनीर और 532 किलोग्राम फेट स्प्रेड जब्त कर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। पुलि
रेवाड़ी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता का छापा, 11 सौ किलो नकली पनीर जब्त


रेवाड़ी, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने मंगलवार रात को नकली पनीर और मावे के गोदाम पर छापामारी की। टीम ने गोदाम से 11 सौ किलोग्राम पनीर और 532 किलोग्राम फेट स्प्रेड जब्त कर जांच के लिए लैब में भेज दिया है।

पुलिस सूत्राे के अनुसार, यह पनीर और मावा मेवात के नूंह से रेवाड़ी में सप्लाई किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि नकली पनीर सप्लाई का धंधा नारनौल, रेवाड़ी व धारूहेड़ा सहित अनेक कस्बों में फ़ैल रहा है। जहां पर मेवात से रोजाना नकली पनीर सप्लाई किया जाता है। मंगलवार रात को भी एक पिकअप गाड़ी की गुप्त सूचना मिली थी कि नकली पनीर सप्लाई किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी से मौके पर 600 किलोग्राम पनीर जब्त किया। वहीं दुकान से 500 किलोग्राम पनीर व 532 किलोग्राम फेट स्प्रेड जब्त किया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि लगातार नकली दूध उत्पादों की शिकायतें मिल रही थी, जिसके आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। गोदाम पर छापा मारने के दौरान टीम ने मौके से तीन सैंपल लिए हैं, जिसमें पनीर, मावा और स्प्रेड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला