रेवाड़ी में बावल रोड पर अज्ञात युवक का शव मिला, चोट के निशान से हत्या की आशंका
रेवाड़ी, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के रेवाड़ी के बावल रोड पर मिंडा कट के पास झाड़ियों में 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर चोट के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
रेवाड़ी में बावल रोड पर अज्ञात युवक का शव मिला, चोट के निशान से हत्या की आशंका


रेवाड़ी, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के रेवाड़ी के बावल रोड पर मिंडा कट के पास झाड़ियों में 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर चोट के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, मिंडा कट के पास से गुजरने वाले लोगों को झाड़ियों में शव पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों से मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए। लेकिन पहचान नहीं होने के बाद शव को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया।

बावल के डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से हमारे पास सूचना आई थी कि करनावास गांव के नजदीक एक नौजवान युवक है। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। वे खुद मौके पर गए। फोरेंसिक टीम ने मुआयना किया तो देखा कि उसके चेहरे पर कुछ चोटों के निशान हैं।

उन्होंने कहा कि मामला अभी संदेहजनक है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला