Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 03 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय व शिक्षा जयंत चौधरी ने बुधवार को देश में बाढ़ के हालातों को देखते हुए एक बड़ा कदम बढ़ाया है। जयंत चौधरी ने पार्टी के सांसद और विधायकों से अपना एक माह का वेतन बाढ़ राहत कोष में देने की सराहनीय पहल की है।
रालोद अध्यक्ष ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बुधवार को पोस्ट करते हुए दी। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्य बाढ़ से लगातार प्रभावित हो रहे हैं और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे राज्यों की सरकार और केंद्र सरकार की टीमें लगातार सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरा देश बाढ़ पीड़ितों के लिए जुट रहा है और उनके साथ खड़ा है।
राष्ट्रीय सचिव-राष्ट्रीय लोक दल अनुपम मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के बाढ़ प्रभावितों के लिए गए फैसले के सम्बंध में कहा कि यह एक अनुकरणीय पहल है, जिसका अनुसरण प्रत्येक राजनैतिक दल को करना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि आप नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। ईश्वर आप जैसी सोच और सूझ-बूझ सार्वजनिक जीवन जीने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा