Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मॉस्को, 03 सितम्बर (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को संकेत दिया कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के लिए तैयार हैं, बशर्ते जेलेंस्की मॉस्को आएं। हालांकि, पुतिन ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी बैठक तभी सार्थक होगी जब वह ठोस परिणाम लेकर आए।
दरअसल, जेलेंस्की लंबे समय से पुतिन से आमने-सामने वार्ता करने की मांग कर रहे हैं ताकि संभावित समझौते पर चर्चा हो सके। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दोनों नेताओं के बीच बैठक करवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
चीन दौरे के समापन पर पुतिन ने कहा, “जेलेंस्की से मुलाकात को लेकर मैंने कभी इनकार नहीं किया। लेकिन सवाल यह है कि क्या इसमें कोई लाभ है? देखते हैं।” उन्होंने दोहराया कि किसी भी शिखर वार्ता से पहले गंभीर तैयारी जरूरी है, ताकि बातचीत व्यावहारिक परिणाम दे सके।
पुतिन ने यह भी कहा कि प्रगति के लिए सबसे पहले यूक्रेन को मार्शल लॉ खत्म करना चाहिए, चुनाव कराने चाहिए और क्षेत्रीय मुद्दों पर जनमत संग्रह करवाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि रूस ने 2022 में यूक्रेन के चार क्षेत्रों के विलय का दावा किया था। हालांकि, कीव और पश्चिमी देशों ने इसे औपनिवेशिक सोच से प्रेरित अवैध कब्जा बताते हुए सख्ती से खारिज कर दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय