Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। शहर के दयानंद कॉलेज में वाणिज्य विभाग प्रबंधन व अर्थशास्त्र विभाग की ओर से इंटरेक्शन विद एंटरप्रेन्योर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश गुप्ता एवं संजीव गौरी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कॉलेज प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू राठी, प्रबंधन व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुरुचि शर्मा ने बुधवार काे पौधा देकर अतिथियों का कॉलेज में पधारने पर स्वागत किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह समझाना था कि उद्यमिता केवल व्यवसाय शुरू करना ही नहीं, बल्कि नयी सोच, जोखिम उठाने की क्षमता और समाज की जरूरतों को नए समाधान से पूरा करने की प्रक्रिया है। इस कड़ी में दोनों अतिथियों ने अपने सफल उद्यमी सफर को साझा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि संवाद के दौरान उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह सही मार्गदर्शन, तकनीकी सहयोग और नवाचार के साथ कोई भी व्यक्ति अपनी विचारधारा को सफल व्यवसाय में बदल सकता है। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की इंचार्ज डॉ. रेनू राठी प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र विभाग की इंचार्ज डॉ. सुरुचि शर्मा सभी प्राध्यापकगण व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर