हिसार : ऋषिकुल की छात्रा शिवानी ने रजत जीतकर किया नाम रोशन
हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। न्यू मॉडल टाउन स्थित ऋषिकुल विद्या मंदिर की कक्षा छठी की होनहार छात्रा शिवानी वर्मा पुत्री सुरेश कुमार ने अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 25 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर विद्यालय और शहर का ना
छात्रा शिवानी का हौंसला बढ़ाते प्राचार्या एवं अन्य स्टाफ सदस्य।


हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। न्यू मॉडल टाउन स्थित ऋषिकुल विद्या मंदिर की कक्षा छठी की होनहार छात्रा शिवानी वर्मा पुत्री सुरेश कुमार ने अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 25 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। शिवानी वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पानीपत की प्रतिभागी पिंकी को पहले चरण में हराकर और अंतिम चरण में पानीपत की स्वीटी से मात्र एक अंक से पिछड़ गई और रजत पदक प्राप्त किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद शिवानी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की। इससे पूर्व भी शिवानी कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हो चुकी हैं। उनके उत्कृष्ट खेल और समर्पण को देखते हुए उनका राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया है। साथ ही, उनका चयन आगामी 13 सितंबर को सोनीपत में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है। शिवानी की इस सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों पायल शर्मा एवं नवीन शर्मा को जाता है। विद्यालय निदेशक रोहित लोमस, प्राचार्या सुनीता शर्मा तथा विद्यालय समन्वयक रीटा शर्मा ने बुधवार काे शिवानी को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर