धमतरी में गणेश विसर्जन एवं झांकी प्रदर्शन की तैयारियां पूरी, कर्मचारियों को सौंपा गया प्रभार
धमतरी, 3 सितंबर (हि.स.)। गणेशोत्सव के समापन अवसर पर होने वाले गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन एवं भव्य झांकी प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक धमतरी में संपन्न हुई। नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक चतुर्वेदी एवं अनुविभागीय
बैठक में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी व शहरवासी।


धमतरी, 3 सितंबर (हि.स.)। गणेशोत्सव के समापन अवसर पर होने वाले गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन एवं भव्य झांकी प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक धमतरी में संपन्न हुई। नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक चतुर्वेदी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पीयूष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गणेश पंडाल समितियों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में नगर निगम के कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन छह एवं सात सितंबर को निर्धारित है। सभी पंडाल समितियों से अपेक्षा की गई कि वे निर्धारित समय का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें। वहीं सात सितंबर को नगर के मुख्य मार्गों से भव्य झांकी प्रदर्शन निकाला जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं नगर पालिक निगम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली हैं। विसर्जन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, माइक सेट, पेयजल, साफ-सफाई, टेबल-कुर्सी की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती होगी। ग्रम रूद्री के रूद्रेश्वर घाट में प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

बैठक में अधिकारियों ने पंडाल समितियों से अपील की कि वे अनुशासन और सौहार्द के साथ सहयोग करें ताकि गणेशोत्सव का समापन शांतिपूर्ण वातावरण में हो सके। साथ ही नागरिकों से भी आग्रह किया गया कि वे प्रशासन का सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और उत्सव को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सम्पन्न करें। गणेश विसर्जन एवं झांकी प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पुख्ता कदम उठाए हैं ताकि आयोजन सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा