प्रयागराज : शादी के तीसरे दिन करंट की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत
प्रयागराज, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना क्षेत्र के तेदुआवन कला गांव के पास बुधवार सुबह रास्ते में अचानक टूटकर गिरे विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की माैत हाे गई। सूचना
प्रयागराज के मेजा थाने की फोटो


प्रयागराज, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना क्षेत्र के तेदुआवन कला गांव के पास बुधवार सुबह रास्ते में अचानक टूटकर गिरे विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बुधवार काे बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के तेंदुआवन कला गांव निवासी विकास (26) बुधवार सुबह घर से किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर निकला। रास्ते में अचानक एक बबूल का पेड़ विद्युत तार पर गिरा। पेड़ के साथ तार भी टूटकर नीचे गिरा। उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आकर विकास की माैत हाे गई हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह खेती करके किसी तरह भरण पोषण करता था। तीन दिन पूर्व उसकी शादी हुई थी। विकास चार भाइयों में सबसे छोटा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल