गोलकगंज के सोनाखुली में पिस्तौल बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार
धुबड़ी (असम), 03 सितंबर (हि.स.)। असम के धुबड़ी जिलांतर्गत गोलकगंज के सोनाखुली इलाके से पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान पिस्तौल के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। गोलकगंज के पुलिस अधीक्षक देवजीत कलिता के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने हालाकुरा के स
गोलकगंज के सोनाखुली में पिस्तौल बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार


धुबड़ी (असम), 03 सितंबर (हि.स.)। असम के धुबड़ी जिलांतर्गत गोलकगंज के सोनाखुली इलाके से पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान पिस्तौल के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। गोलकगंज के पुलिस अधीक्षक देवजीत कलिता के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने हालाकुरा के सोनाखुली के प्रथम खंड के हामिद अली (64) उर्फ धुल्ला नामक व्यक्ति के निवास पर अभियान चलाया।

पुलिस ने बुधवार काे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तड़के चलाए गए अभियान में गोलकगंज पुलिस ने एक हस्तनिर्मित पिस्तौल बरामद करने में सफलता पाई।

घटना के संदर्भ में पुलिस हमीद अली (64) उर्फ धुल्ला और उसके पुत्र मंजनू अली (30) उर्फ सांचेक को गिरफ्तार कर थाना ले आई। गोलकगंज पुलिस अधिक जानकारी के लिए दोनों से पूछताछ जारी रखे हुए है। गिरफ्तार पिता-पुत्र पर लंबे समय से ड्रग्स तस्करों के साथ भी जुड़े होने का आरोप है।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय