मौसम में उतार-चढ़ाव से लोगों की सेहत हो रही खराब
वायरल फीवर तेजी से फैल रहा, सावधानी बरतें
स्वास्थ्य जांच करते हुए चिकित्सक।


धमतरी, 3 सितंबर (हि.स.)। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते लोगों की सेहत खराब हो रही है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश और बादल वाला मौसम बन रहा है, इसका विपरीत असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक वायरल फीवर से पीड़ित है। सर्दी, खांसी, बुखार समेत कई अन्य दिक्कतें लेकर उपचार कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं। वायरल फीवर से सबसे ज्यादा बच्चे पीड़ित है।

खराब मौसम के बीच वायरल फीवर अंचल में बढ़ गया है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में यह फैल रहा है, जिससे लोग परेशान है। सर्दी, खांसी, बुखार समेत कई अन्य समस्याओं के साथ बच्चे व बड़े जिला अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में उपचार कराने पहुंच रहे हैं। इन दिनों वायरल फीवर के सबसे ज्यादा मरीज अस्पतालों में है। जिला अस्पताल के शिशुरोग विशेषज्ञ डा अखिलेश देवांगन ने बताया कि मौसम में लगातार उतार चढ़ाव से बच्चों में वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं। कभी धूप और कभी बारिश का असर छोटे बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। इसकी वजह से ही वायरस पनप रहे है। ओपीडी में प्रतिदिन 100 से अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंचे रहे हैं। जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में रोज पांच से छह बच्चे वायरल फीवर की शिकायत लेकर भर्ती हो रहे हैं। जिन बच्चों में सामान्य लक्षण है, उन्हें दवाई देकर सावधानी बरतने की सलाह डाक्टर दे रहे हैं। जिन बच्चों पर दवाई का असर नहीं हो रहा है, उन्हें शिशु वार्ड में भर्ती कर स्वास्थ्य कर्मचारियों की विशेष देखरेख में रखा जा रहा है। शिशु रोग विशेषज्ञ डा अखिलेश देवांगन ने बताया कि इस मौसम में वायरस सकि्रय है, जो एक-दूसरे में फैल रहा है। घर के एक सदस्य से दूसरे में फैल रहा है। इस साल छोटे बच्चों में वायरल फीवर का मुख्य लक्षण बुखार, सर्दी-खांसी मिल रहा है। बुधवार को ओपीडी में लगभग 80 से 90 बच्चे उपचार के लिए आए थे।

भीड़ में ले जाने से बचें

डा अखिलेश देवांगन ने सलाह दी है कि इन दिनों वायरल फीवर बढ़ रहा है। वायरस सकि्रय है, ऐसे में भीड़ में कई तरह के लोग पहुंच रहे हैं, इससे वायरल फैलने की आशंका रहता है। ऐसे में बच्चों को भीड़ में ले जाने से बचे। घर में बच्चों को सर्दी - खांसी होने पर मास्क से मुंह को ढंके। छींकते समय रूमाल रखें। बच्चों को बासी और ठंडा खाना न दें। ताजा और गरम भोजन भरपूर मात्रा में दें। पानी छानकर ज्यादा से ज्यादा सेवन करें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा