शांतिपूर्ण, सुरक्षित और विकसित बीटीआर – बीटीसी चुनाव में भाजपा का लक्ष्य
गुवाहाटी, 03 सितम्बर (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव 2025 के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके बाद बुधवार को हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता बीटीआर के ल
भाजपा लोगो


गुवाहाटी, 03 सितम्बर (हि.स.)।

बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव 2025 के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके बाद बुधवार को हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता बीटीआर के लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें जीत के लिए साधने में जुट गए।

भाजपा प्रवक्ता जयन्त कुमार गोस्वामी ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2003 में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसके बाद बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का गठन हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में वर्ष 2020 में व्यापक बीटीआर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिसने सभी बोडो संगठनों को एकजुट कर स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की दूरदर्शी नीतियों से बीटीआर में शांति और भाईचारे का माहौल बना है। सड़क, पुल, अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जैसे बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों से पूरे क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है।

8,970 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल और 31 लाख से अधिक की आबादी वाले बीटीआर के पांच ज़िलों में समान विकास सुनिश्चित करने का भाजपा ने संकल्प लिया है। भाजपा ने जनजातीय बेल्ट के 2,272 गांव, बेल्ट के बाहर के 618 गांव और 189 वनगांवों के लिए भी संतुलित विकास का वादा किया है। बोडो भाषा और संस्कृति के साथ-साथ सभी समुदायों की परम्परा और संस्कृति को समान महत्व दिया जाएगा।

भाजपा ने समावेशी विकास और शांति-सुरक्षा की इसी नीति के साथ बीटीसी चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश