पानीपत में किराना दुकानदार के बेटे पर पर गोलीबारी का चौथा आरोपित गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद
पानीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के पानीपत के निंबरी गांव में किराना दुकानदार के बेटे पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चौथे आरोपित विकास उर्फ विक्का को सीआईए थ्री पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात मे
पुलिस हिरासत में जानलेवा करने वाला आरोपी।


पानीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के पानीपत के निंबरी गांव में किराना दुकानदार के बेटे पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चौथे आरोपित विकास उर्फ विक्का को सीआईए थ्री पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद की।

इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने तीन साथी आरोपिताे- संदीप, मंजीत व अनुरोध के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उसकी रजत के साथ बुलेट बाइक के पटाखें बजाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने तीनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया।

सीआईए थ्री पुलिस की टीम आरोपी के संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह पुलिस पकड़ से बचने के लिए हरिद्वार, कसौल में छुपकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ विक्का के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा