पानीपत में फैक्टरी से चोरी किया सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। पानीपत कि नूरपुर मुगलान स्थित कंबल फैक्टरी से चोरी किया सामान खरीदने वाले आरोपी को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने उग्राखेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने फैक्टरी से चोरी किया सामान कम कीमत पर खरीदने के बारे में स्
थाना सेक्टर 29 पानीपत: फाइल फोटो


पानीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। पानीपत कि नूरपुर मुगलान स्थित कंबल फैक्टरी से चोरी किया सामान खरीदने वाले आरोपी को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने उग्राखेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने फैक्टरी से चोरी किया सामान कम कीमत पर खरीदने के बारे में स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने मामले में गिरफ्तार हो चुके आरोपी सुपरवाइजर रविंद्र से फैक्टरी से चोरी हुए कंबल कम कीमत पर खरीदे गए थे। प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने फैक्ट्री से कंबल चोरी करने वाले आरोपी सुरवाइजर यूपी के बुलंदशहर निवासी रविंद्र को बीती 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने फैक्टरी से चोरी किए कंबल गांव नबादिया कसाब बरैली यूपी हाल खटीक बस्ती निवासी नवी हसन को बेचने बारे स्वीकारा था। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था उसने नवी हसन को चोरी के कंबल 20 लाख रूपए में बेचकर 13 लाख रूपए नगद लिए थे और बाकी पैसों उधार की थी।

पुलिस ने आरोपी रविंद्र के कब्जे से बचे 12.50लाख रूपए बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद आरोपी नवी हसन की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने मंगलवार की रात को आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। अब आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा