Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। पानीपत में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। बुधवार की दोपहर बाद से शुरू हुई झमाझम बारिश के कारण शहर की जीटी रोड पर दो से तीन फीट पानी खड़ा हो गया। जिस कारण वाहन पानी में फंस गए। लोगों के दोपहिया वाहन बंद हो गए । शहर में सबसे ज्यादा पानी एसडी कॉलेज रोड जहां पानी तीन फीट तक भर गया वहीं संजय चौक पर दो से ढाई फीट तक पानी खड़ा हो गया ।
शहर के इंसार बाजार, चौड़ा बाजार सुखदेव नगर, सनौली रोड, रामलाल चौक, पुराना बस अड्डा, सलारजंग गेट, विवर्स कॉलोनी, आदर्श नगर, सहित पानीपत की दर्जनों कालोनियों में दो फीट तक पानी भर गया, जिस कारण शहर वासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। भारी बारिश के कारण मौसम का तापमान लुढ़क गया और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि खुले क्षेत्रों में न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें, बारिश की संभावना 73 प्रतिशत है, जबकि तूफान की संभावना 18 प्रतिशत जताई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा