पानीपत:आईबी कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
पानीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। पानीपत स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय करवा चौथ थाली सजाना, दिया सजाना व करवा और फैब्रिक, पेंटिंग कार्यशाला के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गृह विज्ञान विभाग के सभी वि
पानीपत आई बी महाविद्यालय में प्रदर्शनी का अवलोकन करती प्राचार्य डॉ शशि प्रभा मालिक।


पानीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। पानीपत स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय करवा चौथ थाली सजाना, दिया सजाना व करवा और फैब्रिक, पेंटिंग कार्यशाला के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गृह विज्ञान विभाग के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला के तीसरे दिन फैब्रिक पेंटिंग सिखाई गई । महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए इस तरह के स्किल आधारित आय जरूरी है।

इस तरह की स्किल ट्रेनिंग करने से न केवल विद्यार्थी स्वरोजगार अपना कर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकते हैं,बल्कि अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं । उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जीवन में सफल होना है तो उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने तथा आंतरिक व बाहरी दोनों संघटकों को विकसित करने की जरूरत है ।

विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा ने बताया कि इस प्रकार की शोर्ट टर्म ट्रेनिंग करके विद्यार्थी अपना ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं साथ ही वे घर से ही अपना लघु स्तर का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं । आज बाजार में डैकोरेटिव आइटम्स की काफी डिमांड है । यदि आप मार्केटिंग का अच्छा तरीका जानते हैं तो तो आप इन सजावटी आइटम्स में अपना कैरियर संवार सकते हैं। ट्रेनिंग करने के बाद विद्यार्थी डैकोरेटिव पूजा थाली सैट के अलावा बुटीक के लिए फैब्रिक पेंटिंग ड्रेस बना सकते हैं । फैशन उद्योग में इनकी काफी मांगह है।

कार्यशाला की संचालिका डॉ. सीमा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए पिडीलाइट फेविक्रिल कंपनी की मुख्य प्रशिक्षिका अलका जैन ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि जब भी वे अपनी फर्म या अपना काम शुरू करना चाहेंगे तो उनका उचित मार्गदर्शन किया जाएगा । पिडीलाइट फेविक्रिल कंपनी की ओर से सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए गए ।समापन समारोह में उपप्राचार्या डॉ.किरण मदान, डॉ. नीलम, डॉ.सुनीता ढांडा, डॉ. निधि, डॉ.राजेश व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे व सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा