लोकसेवा आयोग : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य का परिणाम घोषित
हरिद्वार, 3 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-दो) परीक्षा-2023 के अन्तर्गत प्रधानाचार्य का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। चयनित परिणाम की सूची में 18 अभ्यर्थियों के नाम और रोल
लोकसेवा आयोग


हरिद्वार, 3 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-दो) परीक्षा-2023 के अन्तर्गत प्रधानाचार्य का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। चयनित परिणाम की सूची में 18 अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर जारी किए गए हैं।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 13 अक्टूबर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य श्रेणी दो के अंतर्गत नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। विज्ञापन के क्रम में आवेदन कर्ता अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग परीक्षा 27 जून 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 एवं 27 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ और आज चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला