Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोलाघाट (असम), 03 सितंबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के सरूपथार बरपथार इलाके में जंगली हाथी के द्वारा किए गए हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होगा गया।
सरूपथार पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के जंगली हाथी के झुंड की चपेट में आने से सरूपथार बरपथार इलाके में फुलेश्वरी देवी (78) की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि बाबूल पाल (67) गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में जंगली हाथियों के झुंड की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जंगली हाथियों के झुंड को खदड़ने में लगी हुई है। रिहायशी इलाकों में खाद्य की तलाश में घुस आए जंगली हाथियों के झुंड की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । पुलिस मृत वृद्ध महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी