Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूप श्योकंद प्रधान, सतीश कुमार चेयरमैन, संजय कादियान उप प्रधान व आशुतोष बने सचिवहिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। राज्य परिवहन के हिसार डिपो में हरियाणा हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की बैठक हुई। कार्यकारी राज्य प्रधान श्रीभगवान लाठर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से हिसार डिपो कार्यकारिणी का चयन किया गया। बैठक में कुलदीप बागडू, शिवेंद्र बूरा, बिजेंद्र सिंधु, सुनील गुज्जर फतेहाबाद, अनूप श्योकंद पूर्व डिपो प्रधान जींद विशेष रूप से शामिल रहे।बैठक में सर्वसम्मति से बुधवार काे चुनी गई कार्यकारिणी के अनुसार सतीश कुमार को चेयरमैन, अनूप श्योकंद को डिपो प्रधान, संजय कादियान को उप प्रधान व आशुतोष को सचिव चुना गया। इसी तरह मंजीत को कैशियर, नवीन को सह सचिव, रोहित को प्रेस सचिव, कुमारी मंजू को ऑडिटर व विनोद श्योकंद को कार्यालय सचिव चुना गया।इस अवसर पर डिपो प्रधान अनूप श्योकंद ने कहा कि डिपो में कार्यरत सभी कर्मचारियों के हितों और उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान करवाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी को साथ लेकर संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिपिक कर्मचारियों की मांगों को पूरा न करने से कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। इसके लिए राज्य कमेटी के निर्देशानुसार आगामी आंदोलनों में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीभगवान लाठर व वरिष्ठ नेता कुलदीप बागडू ने नवनिर्वाचित पूरी डिपो कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल्द ही विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कर्मचारियों की सभी समस्याओं का शीघ्र निपटारा करवाया जाएगा। बैठक में राजबीर पूनिया, तसवीर, शिवकुमार और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर