Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 3 सितंबर (हि.स.)। भारी बारिश और मुंगेशपुर ड्रेन टूटने से झज्जर और बहादुरगढ़ में जलभराव ने तबाही मचाई। जिले के 40 प्रतिशत भूभाग और तीन लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। ड्रेन नंबर-8 के टूटने से सैकड़ों एकड़ फसलें डूब गईं। बहादुरगढ़ में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का पुराना भवन ढह गया।
रोहतक मंडल आयुक्त फूलचंद मीणा ने मुंगेशपुर ड्रेन का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। ड्रेन से दिल्ली में नुकसान की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने भी बहादुरगढ़ पहुंचकर ड्रेन की स्थिति देखी और हरियाणा के अधिकारियों से ड्रेन के पुस्तकों को मजबूत रखने की मांग की । जिला में गांव कलोई के निकट ट्रेन नंबर-8 दो जगह से टूट जाने के कारण सैकड़ो एकड़ फसल पानी में डूब गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह ड्रेन मंगलवार की रात को टूटी। सुबह उठकर किसान खेतों की ओर गए तो चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आया।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय बहादुरगढ़ का पुराना भवन जिस वक्त गिरा उस समय मार्केट बंद थी। इसलिए इस भवन के आसपास भी कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। यह घटना दिन के समय होती तो जानमाल का बहुत नुकसान हो सकता था। हालांकि इस भवन को कई साल पहले कंडम घोषित कर दिया गया था इसके बावजूद प्राधिकरण ने भवन को नहीं तुड़वाया था।
ड्रेन नंबर-8 के कारण जिला के गांव सिलाना, सिलानी, वजीरपुर, पलड़ा, तामसपुरा, सूरजगढ़, फतेहपुरी, भिंडावास, जहाजगढ़, फोर्टपुरा, ग्वालिसन, सुरहेती और गांव शाहजहांपुर के बाढ़ से प्रभावित होने का खतरा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह ड्रेन टूटने के कारण 1963 और 1977 में ये गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। स्थिति नहीं संभाली गई तो इस बार भी इन गांवों में बाढ़ का संकट आ सकता है।
उधर, बहादुरगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परनाला के परिसर में एक से चार फुट तक पानी भर गया है। यह पानी साथ वाली कॉलोनियों से आया है। इन कॉलोनियों के निवासियों ने अपने बचाव के लिए विद्यालय की दीवार तोड़कर कुछ रास्ता बना दिया। जिससे कॉलोनी का पानी स्कूल परिसर में पानी भर गया। स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन से स्कूल को पानी से बचाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी की नालियों और सीवर का गंदा पानी स्कूल परिसर में छोड़ने से असहनीय दुर्गंध तो आ ही रही है, स्कूल के अंदर आना-जाना भी मुश्किल हो गया है।
बहादुरगढ़ के सेक्टर-6, सेक्टर-2, सेक्टर-7 और महावीर पार्क कॉलोनी, नेहरू पार्क कॉलोनी, बॉम्बे वाली गली मोहल्ला, सत्यनारायण मंदिर मोहल्ला, बागवाला मोहल्ला, कच्चा बाग मोहल्ला और मोहन नगर सहित शहर की 30 से अधिक कॉलोनियों में जल भराव से लोग परेशान हो गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज