नूंह : अवैध रूप से चल रहे जच्चा-बच्चा केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग का छापा
- पांच माह की गर्भवती का कराया गया था गर्भपात - स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीएनएम नर्स को पकड़कर पुलिस के हवाले किया नूंह, 3 सितंबर (हि.स.)। निजी अस्पतालों में हो रहे गर्भपात को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है। बुधवार को नूंह स्थित जावेद हॉस्प
नूंह : अवैध रूप से चल रहे जच्चा-बच्चा केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग का छापा


- पांच माह की गर्भवती का कराया गया था गर्भपात

- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीएनएम नर्स को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

नूंह, 3 सितंबर (हि.स.)। निजी अस्पतालों में हो रहे गर्भपात को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है। बुधवार को नूंह स्थित जावेद हॉस्पिटल एंड जच्चा-बच्चा केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी की। टीम ने यहां से गर्भपात में प्रयोग होने वाले औजार, रिकॉर्ड रजिस्टर और एक जीएनएम नर्स को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध रूप से चल रहे जच्चा बच्चा केंद्र संचालकों में हड़कंप है।

नूंह उप सिविल सर्जन डा. मनप्रीत तेवतिया ने निजी अस्पतालों में गर्भपात कराए जाने की सूचना स्वास्थ्य को मिल रही थी। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भपता के मामलों की जानकारी जुटानी शुरू की। इसी के तहत पता लगा कि पल्ला गांव की रहने वाली एक महिला ने जावेद हॉस्पिटल एंड जच्चा बच्चा केंद्र में अपने पांच महीने का गर्भपात कराया है जोकि लड़की का भ्रूण था।

डा. तेवतिया के अनुसार महिला से सभी जानकारी जुटाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जावेद हॉस्पिटल एंड जच्चा बच्चा केंद्र पर छापेमारी की तो वहां अरसीना नाम की एक लड़की मिली। पूछताछ में अरसीना ने बताया कि जीएनएम नर्स है और डिलीवरी कराती है। टीम ने अस्पताल का सारा रिकार्ड मांगा तो नर्स कोई रिकार्ड नहीं दिखा पाई। उसी समय अस्पताल का संचालक जावेद पहुंच गया, लेकिन उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम की भनक लग गई और वह मौके से भाग गया। स्वाथ्य विभाग की टीम ने नर्स को पुलिस के हवाले कर दिया और अस्पताल के संचालक जावेद के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर