Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी जिले की साइबर थाना पुलिस ने दूसरे के खाते से रुपये निकालने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान परशुराम (29) के रूप में हुई है। सड़क पर एक राहागीर ने आरोपित को मोबाइल बेच दिया था। मोबाइल लॉक था, लेकिन उसके डिस्प्ले पर खाते में मोटी रकम होने का मैसेज आया हुआ था।
काफी कोशिश के बाद भी आरोपित से मोबाइल तो नहीं खुला, लेकिन आरोपित ने फोन की सिम निकालकर उसे अपने मोबाइल में डाला। बाद में पीड़ित की सिम से यूपीआई पिन जनरेट कर खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है।
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बुधवार को बताया कि पिछले दिनों सबोली एक्सटेंशन निवासी पप्पू सिंह ने साइबर ठगी की एक शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि 26 जून को उनका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया था। इस बीच उनको पता चला कि किसी ने उनकी बेटी के खाते से 26 जून से 28 जून के बीच तीन लाख रुपये निकाल लिए।
दरअसल पप्पू सिंह का मोबाइल नंबर बेटी के खाते से लिंक था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस बात का पता लगाया गया कि ठगी की रकम किस खाते में पहुंची है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपित झिलमिल कालोनी निवासी परशुराम को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित ने बताया कि वह पेशे से ई-रिक्शा चालक है। 26 जून को सड़क पर उसने एक अज्ञात व्यक्ति से मोबाइल खरीदा था। उससे आरोपित ने पीड़ित के खाते से रकम निकाल ली। आरोपित ने बताया कि पीड़ित का मोबाइल उसने नाले में फेंक दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी