नेपाली कांग्रेस ने लिपुलेख के संबंध में चीन के रुख पर गंभीर चिंता जताई
काठमांडू, 03 सितंबर (हि.स.)। नेपाल की मुख्य सत्तारूढ़ पार्टी नेपाली कांग्रेस ने लिपुलेख के संबंध में चीन के टालमटोल वाले रुख पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। सांसद दिलेंद्र प्रसाद बडू ने कहा कि लिपुलेख विवाद द्विपक्षीय मुद्दा है, जिसे केवल नेपाल और भारत
नेपाली कांग्रेस के सांसद दिलेंद्र बडू


काठमांडू, 03 सितंबर (हि.स.)। नेपाल की मुख्य सत्तारूढ़ पार्टी नेपाली कांग्रेस ने लिपुलेख के संबंध में चीन के टालमटोल वाले रुख पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। सांसद दिलेंद्र प्रसाद बडू ने कहा कि लिपुलेख विवाद द्विपक्षीय मुद्दा है, जिसे केवल नेपाल और भारत के बीच हल किया जाना है और चीन इसमें शामिल नहीं होगा।

प्रतिनिधि सभा के एक विशेष सत्र के दौरान बुधवार को नेपाली कांग्रेस के सांसद दिलेंद्र प्रसाद बडू ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति के समक्ष नेपाल के प्रधानमंत्री ने लिपुलेख का मुद्दा उठाया है, लेकिन चीन का टालमटोल रवैया नेपाल के लिए वाकई चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सीमा विवाद के संबंध में चीनी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया सकारात्मक नहीं थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीमा विवादों, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के मामलों में संसद, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज को एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने भारत और चीन के बीच समझौते पर नेपाल की आपत्ति को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री सचिवालय और विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री ने 19 अगस्त के समझौते पर नेपाल की स्पष्ट आपत्ति से चीनी राष्ट्रपति को अवगत कराया। बडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुगौली संधि के अनुसार नेपाल के इस रुख को भी बनाए रखा कि कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा नेपाल का हिस्सा हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास