नारनौल: उपायुक्त ने किया डीईओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सफाई न होने पर जताई नाराजगी
नारनौल, 3 सितंबर (हि.स.)।उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बुधवार को सेक्टर-1 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय में सघन स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार।


नारनौल, 3 सितंबर (हि.स.)।उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बुधवार को सेक्टर-1 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय में सघन स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी कार्यालयों का निरीक्षण करते रहेंगे।

उपायुक्त ने सबसे पहले कार्यालय में कर्मचारियों की हाजिरी चैक की।

इसके बाद उन्होंने सभी ब्रांचों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त ने कार्यालय में सफ़ाई को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को तुरंत प्रभाव से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा का मंदिर है। ऐसे में यहां उच्च स्तर की सफाई होनी चाहिए। पेड़ों की टहनियों को भी सही करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा उन्होंने कार्यालय में रखी फोलिक एसिड टैबलेट के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर ये टेबलेट स्कूलों में भेजी जा रही हैं। इस मौके पर जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला