पूसीरे अतिरिक्त 7 जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाएगा
गुवाहाटी, 3 सितंबर (हि.स.)। आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने 07 जोड़ी अतिरिक्त फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें कुछ गंतव्यों के लिए चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में शा
भारतीय ट्रेन


गुवाहाटी, 3 सितंबर (हि.स.)। आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने 07 जोड़ी अतिरिक्त फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें कुछ गंतव्यों के लिए चलाने का निर्णय लिया है।

इन विशेष ट्रेनों में शामिल हैं- ट्रेन संख्या 08047/08048 (शालिमार- रंगापाड़ा नॉर्थ- शालिमार) 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं से 03-03 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 03005/03006 (हावड़ा- लामडिंग- हावड़ा) 26 सितंबर से 29 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 10-10 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 05742/05741 (न्यू जलपाईगुड़ी- गोमती नगर- न्यू जलपाईगुड़ी) 28 सितंबर से 3 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 06-06 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 03129/03130 (कोलकाता- न्यू जलपाईगुड़ी- कोलकाता) 28 सितंबर से 24 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 10-10 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 05738/05737 (न्यू जलपाईगुड़ी- नरकटियागंज- न्यू जलपाईगुड़ी) 28 सितंबर से 10 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 07-07 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 05740/05739 (न्यू जलपाईगुड़ी- पटना जं.- न्यू जलपाईगुड़ी) 20 सितंबर से 8 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 08-08 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 05734/05733 (किशनगंज- अमृतसर- किशनगंज) 2 अक्टूबर से 15 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 07-07 फेरों के लिए चलेगी।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि ट्रेन संख्या 08047 (शालिमार-रंगापाड़ा नॉर्थ) स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को शालिमार से 17:45 बजे रवाना होकर शनिवार को रंगापाड़ा नार्थ 13:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08048 (रंगापाड़ा नॉर्थ-शालिमार) स्पेशल प्रत्येक शनिवार को रंगापाड़ा नार्थ से 16:30 बजे से रवाना होकर रविवार को शालिमार 12:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 03005 (हावड़ा- लामडिंग) स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 7:15 बजे रवाना होकर शनिवार को लामडिंग 8:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 03006 (लामडिंग- हावड़ा) स्पेशल प्रत्येक शनिवार को लामडिंग से 11:00 बजे रवाना होकर रविवार को हावड़ा 12:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05742 (न्यू जलपाईगुड़ी - गोमती नगर) स्पेशल प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 07:00 बजे रवाना होकर सोमवार को गोमती नगर 07:15 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05741 (गोमती नगर– न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल प्रत्येक सोमवार को गोमती नगर से 09:40 बजे रवाना होकर मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी 09:25 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 03129 (कोलकाता- न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल प्रत्येक रविवार को कोलकाता से 23:40 बजे रवाना होगी और सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 03130 (न्यू जलपाईगुड़ी- कोलकाता) स्पेशल प्रत्येक सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होकर मंगलवार को कोलकाता 00:40 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05738 (न्यू जलपाईगुड़ी- नरकटियागंज) स्पेशल प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 14:05 बजे रवाना होकर सोमवार को नरकटियागंज 05:00 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05737 (नरकटियागंज- न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल प्रत्येक सोमवार को नरकटियागंज से 07:00 बजे रवाना होकर उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 21:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05740 (न्यू जलपाईगुड़ी- पटना जं.) स्पेशल प्रत्येक शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 05:00 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम पटना जं. 17:40 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05739 (पटना जं.- न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल प्रत्येक शनिवार को पटना जं. से 19:30 बजे रवाना होकर रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी 09:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05734 (किशनगंज- अमृतसर) स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को किशनगंज से 09:10 बजे रवाना होकर और शनिवार को अमृतसर 00:10 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05733 (अमृतसर- किशनगंज) स्पेशल प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 04:25 बजे रवाना होकर रविवार को किशनगंज 17:30 बजे पहुंचेगी।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय