बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर एनडीए नेता हुए एकजुट
पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर किये गये अभद्र शब्दों के प्रयोग के विरोध में आहुत बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर बुधवार को मोतिहारी के गांधी काॅप्क्लेस स्थित भाजपा के संसदीय कार्यालय में एनडीए की एक संयुक्त
प्रेससवार्ता करते एनडीए के नेतागण


पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर किये गये अभद्र शब्दों के प्रयोग के विरोध में आहुत बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर बुधवार को मोतिहारी के गांधी काॅप्क्लेस स्थित भाजपा के संसदीय कार्यालय में एनडीए की एक संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित किया गया,जिसमे विधायक प्रमोद कुमार,लोजपा के जिलाध्यक्ष धरणीधर मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना, उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, साजिद रजा, संगीता चित्रांश, रालोमो के प्रदेश महासचिव डॉ दीपक कुमार,जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद एवं जदयू प्रवक्ता संजीव कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य एनडीए के नेतागण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन राज ने कहा कि इंडी गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है वह काफी आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि जो औरों की मां का सम्मान नहीं कर सकता, वो अपनी मां का भी सम्मान नहीं कर सकता।

घटना के विरोध में 04 सितंबर को मोतिहारी बंद रहेगा। उन्होंने सभी व्यवसायियों से अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखने का आह्वान करते हुए कहा कि अनिवार्य सेवाओं के साथ अनंत चतुदर्शी के मद्देनजर कांवर यात्रा का मार्ग खुला रहेगा।उन्होने सभी संस्थाओ से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री और देश की सभी माताओ के सम्मान में अपना अपना प्रतिष्ठान बंद रख कर इस निंदनीय घटना के विरूद्ध अपना रोष प्रकट करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार