Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने लिया बचाव कार्यों का जायजा
झज्जर, 3 सितंबर (हि.स.)। झज्जर और बहादुरगढ़ में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई। बहादुरगढ़ के मुंगेशपुर ड्रेन टूटने से 30 हजार से अधिक आबादी वाली कॉलोनियों में पानी भर गया। एसडीआरएफ ने मिट्टी की बोरियों से ड्रेन की अस्थायी मरम्मत की।
उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार सुबह बहादुरगढ़ के पास मुंगेशपुर ड्रेन सहित निकासी के दूसरे इंतजामों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मंगलवार सुबह आठ से बुधवार सुबह आठ बजे तक की 24 घंटे की समयावधि में झज्जर तहसील में 59 मिलीमीटर, बहादुरगढ़ में 27, सालहावास में 16, बादली में 15, मातनहेल 15 और बेरी तहसील में पांच मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। झज्जर और बहादुरगढ़ में अधिक बारिश होने से हालत बिगड़ गए। जबकि बहादुरगढ़ में वेस्ट जुआं ड्रेन ओवरफ्लो होने, आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पास मुंगेशपुर ड्रेन टूटने से और छोटू राम नगर के निकट स्थित एसटीपी ओवरफ्लो होने से स्थिति गंभीर बन गई। छोटू राम नगर, धर्म विहार, विवेकानंद नगर और बिहारी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पानी भर गया। निजामपुर रोड की बस्तियों में पानी आ गया। ड्रेन टूटने की जानकारी मिलते ही लाइन पार थाना पुलिस व एसडीएम नसीब कुमार मौके पर पहुंचे। ड्रेन से पानी का बहाव बहुत तेज हो गया तो एसडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ी। यहां बचाव कर्मियों ने मिट्टी से भरी प्लास्टिक की बोरियां लगाकर टूटी हुई ड्रेन की अस्थायी रूप से मरम्मत की। ड्रेन की मरम्मत करने में बचाव कर्मियों को कई घंटे का समय लगा।
नगर परिषद अध्यक्ष सरोज राठी के प्रतिनिधि के तौर पर रमेश राठी, परिषद के अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज