Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 03 सितंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान लगभग छह दशक से अधिक समय से शर्करा एवं संबद्ध उद्योगों के लिए विविध पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। देश एवं विदेशों में स्थित शर्करा एवं आसवनी उद्योगों को प्रशिक्षित अभियंता, शुगर टेक्नोलाजिस्ट, अल्कोहलविद आदि प्रदान कर रहा है। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में विभिन्न तिथियों में संपन्न हुये कैंपस सलेक्शन में 75 से अधिक विद्यार्थियों को देश की नामचीन कंपनियों ने आकर्षक पैकेज पर अपने यहां प्रतिष्ठित पदों पर नौकरी प्रदान की। यह जानकारी बुधवार को संस्थान की निदेशक प्रो.सीमा परोहा ने दी।
संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने बताया कि चीनी मिलों एवं आसवनियों में दिन प्रतिदिन दिन आने वाली समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ नई-नई तकनीकों से अवगत कराने वाले ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में अभी तो अगस्त, 2025 से कैंपस सेलेक्शन की शुरूआत हुई है, जिसमें विभिन्न कंपनियों में काफी विद्यार्थियों का चयन आकर्षक पैकेज पर हुआ है। कैंपस सेलेक्शन का सिलसिला आगे भी चलता रहेगा और हर एक होशियार विद्यार्थी को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि संस्थान अपनी तरह का भारत सरकार का इकलौता शैक्षणिक संस्थान है, जिसका रोजगार के क्षेत्र में सदैव बेहतर रिकार्ड रहा है। इसके पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण, उन्नत लैब, प्रायोगिक प्रशिक्षण जैसे रोजगारपरक विषयों में आवश्यकतानुसार निरंतर सुधार किया जा रहा है।
प्रो.सीमा परोहा ने बताया कि प्रथम चरण में कैंपस सेलेक्शन के लिये अगस्त, 2025 में विभिन्न तिथियों में आने वाली प्रतिष्ठित कंपनियों में मे. इसजेक हैवी इंजीनियरिंग लि. नोएडा, मे. डीसीएम श्रीराम लि., नई दिल्ली, मे. मवाना शुगर्स लि. मेरठ, मे. इंडिया ग्लाइकोल्स लि., गोरखपुर, मे. श्रीजी प्रोसेस इंजीनियरिंग वर्क्स लि., अहमदनगर, मे. डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लि., नई दिल्ली, मे. एस.डी.बी. ग्रुप, मे.मगध शुगर एवं एनर्जी लि., बिहार, मे. के.एम. शुगर लि., फैजाबाद, मे. सी.डी.बी.एल., चंडीगढ़ आदि प्रमुख रूप से थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद