Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लंदन, 3 सितंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन इन दिनों लंदन में हैं। वे जर्मनी की यात्रा पूरी कर लंदन पहुंचे हैं। अपनी इस सात दिवसीय यात्रा के दौरान वे निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को एक पत्र के माध्यम से इसकी विस्तृत जानकारी साझा की है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपनी ओर से जारी पत्र में कहा, मैं यह पत्र जर्मनी से इंग्लैंड की राजधानी लंदन के लिए उड़ान भरते समय लिख रहा हूं। आप सभी केंद्र सरकार के आंकड़ों से अवगत हैं कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) शासन के दौरान तमिलनाडु ने दोहरे अंकों की आर्थिक वृद्धि हासिल की है, यह भारत में सबसे अधिक कारखानों वाला राज्य है और 15 प्रतिशत रोजगार प्रदान करने वाला भारत का अग्रणी राज्य में शामिल है।
उन्होंने लिखा, द्रविड़ मॉडल सरकार एक ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक लक्ष्य के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। जब मैं डसेलडोर्फ हवाई अड्डे से इस खुशी के साथ बाहर आया तो मुझे सुखद आश्चर्य हुआ। उस क्षेत्र में रहने वाले तमिल परिवार के साथ आए और मेरा स्वागत किया। चाहे चेन्नई में हो, तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में हो, या जर्मनी जैसे विदेश में हो। मैं आप में से एक हूं। मैं सुबह टहलने की आदत बनाता हूं। मैं चाहे किसी भी देश या शहर में रहूं, मेरा मन तमिलनाडु के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता है।
उन्होंने पत्र में कहा, विदेश यात्राओं को लेकर राजनीतिक कारणों से की जाने वाली आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि ऐसी बैठकें तमिलनाडु के आर्थिक विकास और तमिलनाडु के लोगों के रोज़गार के लिए आवश्यक निवेश आकर्षित करने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा कि सुबह कंपनियों के साथ हुई बैठक और शाम को हुए निवेशक सम्मेलन के माध्यम से तमिलनाडु के औद्योगिक विकास को बेहतर बनाने के लिए 15,320 लोगों को रोज़गार प्रदान करने के लिए 26 कंपनियों के साथ 7,020 करोड़ रुपये के निवेश के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। द्रमुक शासन में हम तमिलनाडु में तमिलों के विकास के लिए विदेशी निवेश आकर्षित कर रहे हैं।
उन्होंने पत्र में कहा, लंदन में तमिलनाडु के विकास के लिए एक निवेशक सम्मेलन भी हो रहा है। मैं अपने लंदन स्थित तमिल रिश्तेदारों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जो मेरा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जर्मनी की यात्रा पूरी कर मुख्यमंत्री स्टालिन लंदन पहुंच चुके हैं। वे आज लंदन में कई निवेशकों के साथ बैठक करने वाले हैं।
आत्मसम्मान आंदोलन की शताब्दी के उपलक्ष्य में स्टालिन 4 सितंबर को इंग्लैंड की अपनी यात्रा के दौरान ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में आत्म-सम्मान आंदोलन और उसकी विरासत सम्मेलन 2025 को संबोधित करेंगे। वह विश्वविद्यालय परिसर में समाज सुधारक पेरियार ई.वी. रामासामी के चित्र का अनावरण भी करेंगे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV