Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 3 सितंबर (हि.स.)। रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र में बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे एक बुजुर्ग से बुलेट सवार दो बदमाशों ने सरेआम थैला छीन लिया। थैले में 40 हजार रुपये व अन्य कागजात थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर गली नंबर 7, निवासी ऋषिपाल सिंह रामनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के अपने पेंशन के खाते से 40 हजार रुपए निकालने के बाद अपने थैले में डालकर जैसे ही गणेश वाटिका डाक घर के पास पहुँचे तभी पीछे से बुलेट सवार दो युवकों ने उनके हाथ से थैला छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने उनका पीछा किया लेकिन वह देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास व बैंक के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज कब्जे में लेकर फरार लुटेरों की तलाश में जुटी है।
पीड़ित ऋषिपाल सिंह द्वारा बताया गया कि उनके थैले में 40 हजार की नगदी के साथ ही उनकी व परिवार की चार पासबुक व कुछ दस्तावेज भी थे। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि जल्दी बदमाश पुलिस की हिरासत में होंगे।पुलिस टीम आसपास के कैमरे चेक कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला