दिल्ली के श्रम मंत्री ने ‘विश्वकर्मा दिवस’ की तैयारियों को लेकर की बैठक
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली सचिवालय में श्रम मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को ‘विश्वकर्मा दिवस’ (17 सितंबर) की तैयारियों को लेकर श्रम विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
दिल्ली सचिवालय में बुधवार को श्रम विभाग की बैठक लेते श्रम मंत्री कपिल मिश्रा


नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली सचिवालय में श्रम मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को ‘विश्वकर्मा दिवस’ (17 सितंबर) की तैयारियों को लेकर श्रम विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग में लंबित सभी रिक्तियों को शीघ्र भरा जाए और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा सख्ती और संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित की जाए।

मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मंत्री ने विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से दर्ज की जाए और अधिकारियों और कर्मचारियों के समय पर उपस्थिति न होने पर दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

मंत्री कपिल मिश्रा ने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न जिला न्यायालयों में श्रम से जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि श्रमिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति और उनके अधिकारों की रक्षा श्रम विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बैठक के दौरान मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि श्रमिक हमारे समाज और राष्ट्र की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत और समर्पण से ही देश का विकास संभव है। दिल्ली सरकार हर हाल में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करेगी और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। इस बैठक में मंत्री के साथ श्रम आयुक्त समेत श्रम विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव