केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शहरी राजमार्गों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की नई नीतियों पर की चर्चा
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शहरी राजमार्गों पर भीड़ को कम
नितिन गडकरी


नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शहरी राजमार्गों पर भीड़ को कम करने और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए नई नीतियों पर चर्चा की।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, इस कार्यशाला में रिंग रोड और बाईपास के निर्माण के जरिए भीड़ को कम करने, नए वित्तपोषण मॉडल अपनाने और शहर के मास्टर प्लान के साथ राजमार्गों का बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।

मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार इससे रिंग रोड के आसपास विकास होगा, यातायात की समस्या कम होगी और टिकाऊ कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर नितिन गडकरी ने उपरोक्त विषयों पर जल्दी अमल करने का आश्वासन दिया।

इस कार्यशाला में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा, राज्य सरकार के अधिकारी और नगर आयुक्त भी मौजूद रहे। सभी ने रिंग रोड और बाईपास के निर्माण के जरिए भीड़ को कम करने पर जोर दिया, जिससे कि शहर के अंदर जाम की समस्या को समाप्त किया जा सके।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर