मराठा आंदोलनः जमा हुआ 130 टन से ज्यादा कचरा
Maratha movement: More than 130 tons of garbage collected
मराठा आंदोलनः जमा हुआ 130 टन से ज्यादा कचरा


Maharashtra, 3 सितंबर (हि.स.)। दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान और उसके आसपास हुए पांच दिन के

आंदोलन में बीएमसी प्रशासन ने 130 टन से अधिक कचरे को इकट्ठा करके उसका निपटारा

किया है। पांच दिनों के सफाई अभियान में 1500 से अधिक कर्मचारी-अधिकारियों को

तैनात किया गया था। आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भी सफाई अभियान में सहयोग

दिया।

मराठा आंदोलन मंगलवार को समाप्त हुआ। इसके बाद धरना प्रदर्शन

स्थल सहित दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में रात भर सफाई की गई। पांच दिनों तक चले

सफाई अभियान में हज़ारों सफ़ाई कर्मचारियों के निरंतर प्रयासों से सफ़ाई बनाए रखना

संभव हो पाया। मनपा के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने विभिन्न संयंत्रों और वाहनों

का उपयोग करके सड़कों की सफाई की। अभियान के दोनों सत्रों में 6 बड़े कॉम्पैक्टर, 6 छोटे कॉम्पैक्टर, कचरा ट्रक, दो-दो सक्शन और

जेटिंग प्लांट, 13 एससीवी, 52 टैंकर सहित 96 वाहनों का उपयोग

किया गया। विरोध प्रदर्शन समाप्त होने के बाद बुधवार की सुबह तक लगातार

आजाद मैदान और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की गई और उसे बहाल किया गया।

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन से ही

प्रदर्शनकारियों की सुविधा के लिए तीन स्थानों पर मोबाइल शौचालय उपलब्ध कराए गए थे.

कुल 450 मोबाइल शौचालय

उपलब्ध कराए गए। कचरा संग्रहण के लिए लगभग 500 किलोग्राम डस्टबिन बैग दिए गए। प्रदर्शनकारी ने भी इन

बैगों का उपयोग करके कचरा संग्रहण में सहयोग किया।भारी मात्रा में

कचरा एकत्रित कर उसका परिवहन किया गया।

स्वच्छता के लिए 100 किलोग्राम कीटाणुनाशक पाउडर और 1050 किलोग्राम

ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे

क्षेत्र में लगातार धुआं और कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया।

मनपा के स्वास्थ्य विभाग का 24 घंटे चिकित्सा केंद्र कार्यरत था। चिकित्सा टीम

के माध्यम से हज़ारों प्रदर्शनकारियों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं। पांच

दिनों की अवधि में 10 हजार से ज़्यादा

लोगों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। कुछ मरीजों को उनकी मेडिकल आवश्यकताओं के

अनुसार नज़दीकी अस्पताल में रेफर भी किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार