Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय विद्युत, आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान की तैयारियों को गति देने के लिए बैठक की। बैठक में स्वच्छता को देशव्यापी जन आंदोलन बनाने और प्रत्यक्ष स्वच्छता, सक्रिय जन भागीदारी, जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया।
मनोहर लाल के एक्स पोस्ट के मुताबिक, बैठक में हुई चर्चा के केंद्र में प्रत्यक्ष स्वच्छता को लागू करने, लोगों को अभियान में शामिल करने और प्रभावी परिणाम सुनिश्चित करने के लिए मजबूत निगरानी प्रणालियों के रोडमैप पर ध्यान रहा। बैठक में दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यह अभियान हर नागरिक की भागीदारी से सफल होगा। इसके लिए स्थानीय समुदायों को जोड़ने और उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान हर साल मध्य सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाता है, जो गांधी जयंती के अवसर पर समाप्त होता है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर