Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन,3 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार को महाकाल के सेनापति काल भैरव ने भैवरगढ़ क्षेत्र में नगर भ्रमण किया। रजत पालकी में विराजे काल भैरव की सवारी नगर भ्रमण करते हुए सिद्धवट स्थित शिप्रा तट पहुंची। यहां अभिषेक पूजन पश्चात सवारी पुन: मंदिर लौटी।
नगर भ्रमण से पूर्व भगवान का पूजन होकर सिंधिया रियासत की पगड़ी धारण करवाई गई। इसके बाद परिसर में सशस्त्र पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पश्चात पुलिस बैण्ड,लाव लश्कर के साथ बाबा नगर भ्रमण पर निकले। परंपरानुसार केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के बाहर पालकी को पूजन के लिए रोका गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल