Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन पीएम-मित्रा पार्क इंटरैक्टिव सेशन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि निवेशकों को चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निवेश आपका होगा, मुनाफ़ा आपका होगा और सभी ज़रूरी सुविधाएँ सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएँगी। उन्होंने साफ कहा, “आपके व्यापार की सफलता की गारंटी हमारी है।”
यह कार्यक्रम राजधानी के एक होटल में हुआ, जिसमें केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर देशभर से टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े बड़े-बड़े उद्योगपति और निवेशक शामिल हुए। धार जिले के बदनावर के पास बनने वाले पीएम-मित्रा पार्क में निवेश के अवसरों पर मुख्यमंत्री ने विस्तार से चर्चा की और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश करने का न्योता दिया।
कार्यक्रम में 15 कंपनियों ने कुल 12,508 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए। इन निवेशों से लगभग 18 हज़ार से ज़्यादा नए रोज़गार बनने की संभावना है। ट्राइडेंट ने 4500 करोड़ रुपये, एबी कॉटस्पिन ने 1300 करोड़ रुपये, अरविंद मिल्स ने 1024 करोड़ रुपये और सनातन टेक्सटाइल्स ने 1000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव रखा। इसके अलावा कई और कंपनियों ने भी रुचि दिखाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धार का पीएम-मित्रा पार्क भारत को विश्व की टेक्सटाइल कैपिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। यह पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया” और “विकसित भारत” के संकल्प को पूरा करने में मदद करेगा। डॉ. यादव ने कहा कि यह पार्क युवाओं को रोजगार देगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 5एफ विजन – फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन – को मध्यप्रदेश सरकार ने मिशन की तरह अपनाया है। इसका मकसद है कि किसानों से लेकर कपड़ा उद्योग और निर्यात तक पूरी वैल्यू चेन को एक साथ जोड़ा जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश निवेश के लिए देश का मॉडल स्टेट बन रहा है। यहां पर्याप्त बिजली, पानी, सस्ता श्रम, एयरपोर्ट और रेलवे कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश में औद्योगिक हड़ताल जैसी स्थिति कभी पैदा नहीं होती, जिससे निवेशकों को स्थिर माहौल मिलता है।
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम-मित्रा पार्क भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को नई पहचान देगा। यह पार्क केवल एक औद्योगिक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि दशकों से लंबित मांग का समाधान है। उनके अनुसार, यह देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल हब होगा और वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाएगा।
कपड़ा मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने जानकारी दी कि धार का पीएम-मित्रा पार्क 2,158 एकड़ ज़मीन पर बनेगा और यहाँ पूरी वैल्यू चेन – कपास उत्पादन से लेकर तैयार कपड़े के निर्यात तक – एक ही जगह पर होगी। पार्क में ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट, ट्रेनिंग सेंटर, इंडस्ट्रियल हाउसिंग और आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा